शिक्षा प्रौद्योगिकी एकक की स्थापना वर्ष 1996 में की गई है। इस एकक का मुख्य ध्यान शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के उपयोग के लिए अध्ययन एवं अध्यापन-सामग्रियों को विकसित करने पर केंद्रीकृत रहा है, साथ ही विद्यालयों/महाविद्यालयों में विज्ञान-शिक्षा में सुधार लाने का लक्ष्य पर भी रहा है। ईटीयू का बहुमाध्यमीय समूह विभिन्न विज्ञान-विषयों में बहुमाध्यमीय सीडी-रॉमों के पैकेजों को विकसित तथा निर्मित करता है। इन बहु माध्यमीय पैकेजों के उद्दीष्ट उपभोक्ताओं को माध्यमिक विद्यालयों तथा महा विद्यालयों के विद्यार्थियों के रूप में पहचाना गया है।
ईटीयू ने विभिन्न विभागों/संस्थाओं के लिए अंग्रेजी तथा अन्य भारतीय देशी (स्थानीय) भाषाओं में सीडी-रॉमों तथा पुस्तकों का विकास तथा निर्माण किया है।
विज्ञान के विभिन्न विषयों के बहुमाध्यमीय सीडी-रॉमों के शीर्षक अंग्रेजी हिन्दी तथा कन्नड में उपलब्ध है।
ईटीयू ने विद्यालयों तथा महा-विद्यालयों के स्तर के रासायनिकी तथा भौतिकी प्रयोग-किटों का विकास (निर्माण) किया है।
ईटीयू विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के कार्यक्रम में कार्यरत रहा है, जिसका उद्देश्य विज्ञान-शिक्षा में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को प्रेरित करने का रहा है।